Loading...
अभी-अभी:

शिवराज ने चुनावी वर्ष में दिए अपने मंत्रिमंडल में विस्तार के संकेत

image

Nov 30, 2017

भोपाल। जून 2016 के बाद एक बार फिर मंत्रिमण्डल विस्तार की अटकलों को विराम देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर अपने 28 सदस्यीय मंत्रिमण्डल में विस्तार के संकेत दिए हैं। काफी दिनों से चर्चा थी कि चुनावी वर्ष में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाने के लिए शिवराज अपने मंत्रियों की संख्या बढ़ा सकते है। 

फिलहाल मंत्रिमण्डल में अभी पांच मंत्रियों की जगह खाली है। 230 सदस्यीय मध्यप्रदेश विधानसभा में मंत्रिमण्डल ​के आकार की पन्द्रह प्रतिशत सीमा के अनुसार मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 34 मंत्री हो सकते हैं, फिलहाल मंत्रिमण्डल के वर्तमान आकार 29 को देखते हुए अभी पांच मंत्रियों की जगह खाली है। 

इस बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ''विस्तार की चर्चा तो चलती रहती है... मंत्रिमंडल विस्तार होने की पूरी संभावनाएं हैं...हालांकि ​की अभी तक नाम तय नहीं हुए हैं...कि कौन मंत्रिमंडल में शामिल होगा...और कौन मंत्रिमंडल से बाहर...''। 

लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज ने आज जो कहा है...उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अब जल्द ही मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है।