Loading...
अभी-अभी:

पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का बयान, पांच साल के आखिरी समय उठती है क्षेत्रीयता की मांग

image

Sep 16, 2018

सतीश पटेल : टिकिट वितरण के पहले पवई विधानसभा में कांग्रेस एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार क्षेत्रीय प्रत्यासी की मांग उठाई जा रही है क्षेत्रीय संघर्ष समिति द्वारा लगातार पवई विधानसभा में जन जागरण यात्रा के माध्यम से भाजपा के बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं कांगे्रस के मुकेश नायक को बाहरी प्रत्यासी बता कर क्षेत्रीय प्रत्यासी की मांग जोरो पर है जिस पर भाजपा के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह नें अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि पहले तो यह स्पष्ट होना चाहिए कि व्यक्ति को किस आधार पर क्षेत्रीय माना जाता है यदि प्राॅपर्टी के हिसाब से माने तो मेरी प्राॅपर्टी पवई में है और यदि वोटरलिस्ट में नाम के आधार पर क्षेत्रीय व्यक्ति की पहचान होती है तो मेरे परिवार के लोगों के नाम पवई विधानसभा में है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र का विकास और क्षेत्र की जनता के साथ सुख-दुख में खडा होना है। 

साथ ही बार-बार पन्ना से चुनाव लडनें आ रही अटकलों को उन्होंने विरोधियों द्वारा हवा देना बताया। उन्होंने कहा कि मेने 10 साल पवई विधानसभा में जनता के बीच सेवा व विकास के कार्य किये है और आज भी मै पवई विधानसभा के अंदर ही मेहनत कर रहा हूॅ। अंतिम निर्णय पार्टी का होगा कि किसकों कहां से चुनाव मैदान में उतारा जायेगा।

उन्होंने अपनी पराजय पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि क्षेत्र में विकास के बाद भी मुझे पराजय का सामना करना पडा लोकतंत्र में हार और जीत लगी रहती है मेने हमेशा क्षेत्र को विकास की धारा से जोडा है जिसे विरोधी भी मानते है कि मेरे कार्यकाल मे विकास के कार्य हुये है पर मेरा मानना है कि विकास ही एक मापदंड चुनाव जीतनें के लिए काफी नहीं है जनता नें मुझे भरपूर आर्शीवाद दिया है और पिछले तीन विधानसभा चुनाव में मेरा वोट बैंक बढा है जिसका मुख्य कारण सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र का विकास है। पिछले पांच सालों में जनता ऊब चुकी है और यह जान चुकी है कि इन पांच सालों में क्षेत्र का विकास 10 साल पीछे चला गया है। 

आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि विकास मेरा ऐजेन्डा है और विकास करवाना मेरा काम है जिसको लेकर मेरी पहचान क्षेत्र व जिले सहित पूरे प्रदेश में बनी हुई है। विकास को ही मापदंड बना कर मैं चुनाव लडूंगा जिसको जनता चाह भी रही है कि हमे विकास की जरूरत है इसी आधार पर मै चुनाव लडूंगा।