Loading...
अभी-अभी:

चिदम्बरम की गिरफ्तारी पर बोलीं ताई, कोई भी व्यक्ति कितना ही ताकतवर क्यों न हो, यदि गड़बड़ी की है तो सजा जरूर मिलेगी...

image

Aug 23, 2019

दीपिका अग्रवाल : पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पूर्व गृह मंत्री पी. चिदम्बरम की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। इंदौर की ताई कहलाने वाली सुमित्रा महाजन के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो सकती है। लोकसभा स्पीकर के पद पर रह चुकी महाजन ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा हो,कितना ही ताकतवर हो और किसी भी पार्टी का क्यूँ ना हो यदि उसने कोई गड़बड़ी की है, तो उसे सजा जरुर मिलेगी। ये ही भारत के प्रजातंत्र की खूबी है।इस मामले में ईडी और सीबीआई अपना काम कर रही है।जांच के आधार पर ही कार्रवाई हो रही है।

वहीं उन्होंने खुद पर इंदौर आई हॉस्पिटल को संरक्षण देने के आरोप के मामले में सफाई भी दी। ताई ने कहा कि कांग्रेस के नए नए प्रवक्ता बिना जानकारी के झूठे आरोप लगाते है। इस मामले में कांग्रेस का मुझपर अस्पताल को संरक्षण देने का आरोप मुझे अच्छा लगा। कई सालों से मैं डॉक्टर महाशब्दे से परिचित हूँ। उन्होंने सेवाभाव से अस्पताल का संचालन किया है। जनप्रतिनिधि सेवा के कार्यों में सहयोग नहीं करेंगे तो किसे करेंगे। ताई ने कहा कि यदि गलती हुई है तो उसकी जांच होना चाहिए। हमने जांच को प्रभावित करने का प्रयास कभी नहीं किया।