Loading...
अभी-अभी:

सतना : विधानसभा निर्वाचन 2018 का विवादित मामला, लेखा लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी

image

Jul 29, 2020

वरूण शर्मा : सतना जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 का विवादित दो करोड़ से ज्यादा की राशि का मामला फिर सामने आया है। इस सम्बंध में तत्कालीन लेखा लिपिक निर्वाचन मृगेश खरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि, इस संबंध में एक समिति का भी गठन किया गया था और उस समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है जिसमें दो करोड़ से ज्यादा की राशि शेष होना बताया गया है।

करोड़ों की राशि का कोई हिसाब किताब नहीं...
आज तक शेष राशि का कोई हिसाब किताब नहीं प्रस्तुत किया गया है। सूत्रों की माने तो काफी बड़ी मात्रा में इसमें गड़बड़ी हुई है, जिसमें कई लोग शामिल है। हालांकि बार-बार फाइल ठंडे बस्ते में ही दबा दी जाती है लेकिन इस बार फिर से यह मामला गरमा गया है।

उप-जिला निर्वाचन अधिकारी जारी किया नोटिस
कलेक्टर अजय कटेसरिया ने इस मामले का फिर संज्ञान में लिया है और इस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी करके पूरा हिसाब और ब्यौरा मांगा है।