Loading...
अभी-अभी:

स्वराज एक्सप्रेस ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में रखा कार्यक्रम, सांसद शंकर लालवानी व एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र ने की शिरकत

image

Dec 1, 2019

विकास सिंह सोलंकी : स्वराज एक्सप्रेस अपनी सटीक खबरों के साथ साथ समाजसेवा को लेकर भी लगातार कार्यक्रम आयोजित करता है इसी को लेकर लगातार चौथे वर्ष भी स्वराज एक्सप्रेस एसएमबीसी न्यूज़ चैनल दवरा बाल दिवस के उपलक्ष में इंदौर के प्रेस्टीज लॉ कालेज के अंदर मूकबधिर बच्चो को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, इंदौर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र, एडिशनल एसपी डॉ. प्रशांत चौबे सहित इंदौर सीओओ हितेश भाला मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरुआत में मूकबधिर बच्चो दवरा गणेश वंदना का गायन किया गया। वहीं अलग अलग मूकबधिर संघठनो से आए स्पेशल बच्चो दवरा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। 

सांसद शंकर लालवानी ने की कार्यक्रम की तारीफ
कार्यक्रम के दौरान इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने स्वराज एक्सप्रेस की इस ख़ास प्रोग्राम की तारीफ करते हुवे इंदौर में इस तरह के कार्यक्रम करने की बात कही। वहीं स्वच्छता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत को लेकर शपथ भी दिलाई। इस मूकबधिर बच्चो दवरा प्लास्टिक मुक्त भारत, जल बचाओ और पर्यावरण को लेकर शानदार प्रस्तुति दी गई।

स्वराज एक्सप्रेस के पहल की सराहना
इंदौर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र दवरा स्वराज एक्सप्रेस के पहल की सराहना की गई साथ ही सभी स्पेशल बच्चो को खुश रहने के टिप्स दिए गए साथ ही बच्चो को गुड़ टच बेड टच को लेकर जाग्रत किया गया और किस तरह बच्चे पुलिस की सहायता बिना डरे ले सकते है इसको लेकर टिप्स दिए। इस दौरान एडिशनल एसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने मूकबधिर बच्चो को रोचक कहानिया सुनाकर जाग्रत किया। दरअसल स्वराज एक्सप्रेस दवरा लगातार चौथे वर्ष भी दिव्यांग , मूकबधिर बच्चो को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मूकबधिर बच्चो दवरा बहुत ही खूब सूरत सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गइ।