Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती स्वराज एक्सप्रेस की खास रिपोर्ट

image

Jun 20, 2019

प्रमोद शर्मा : प्रदेश सरकार ने भले ही ओपीडी में सुबह 9 बजे से डॉक्टरों की मौजूदगी का फरमान जारी कर बेहतर इलाज का दावा कर रही हो पर सरकार के उन दावों की हकीकत बयान करती हमारी यह खास रिपोर्ट..

मध्य प्रदेश की बीमारू स्वास्थ्य जग जाहिर है। प्रदेश की सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का वादा कर रही है। मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए डॉक्टरों को सुबह 9 बजे से ओपीडी में मौजूद रहने का फरमान सरकार ने सुनाया ओर दावा कर दिया कि म.प्र. में स्वास्थ्य व्यवस्थायें बेहतर हैं पर इन सभी दावों की आखिरकार क्या है हकीकत.. आईये जानते हैं..

भोपाल का जेपी अस्पताल जो हमेशा से स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए विवादों के चलते सुर्खियों में रहता है। भोपाल के जेपी अस्पताल में भले ही स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट हर माह दौरा करके बेहतर इलाज का दावा करते हो पर हालात यह है की डॉक्टरों के ओपीडी केबिन में ताला लटका हुआ है। मरीज हाथ में पर्चा और दर्द से कराहते हुए इंतजार कर रहे हैं। आलम यह है कि जेपी अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी है। आखिर सवाल यही उठता है कि बीमार स्वास्थ्य व्यबस्था से कैसे मरीजो का इलाज होगा।