Loading...
अभी-अभी:

ट्रैफिक चेकिंग द्वारा पुलिस प्रशासन की अवैध वसूली, दो-दो बार ​काट रहे चालान

image

Mar 14, 2019

दुर्गेश गुप्ता : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन स्मार्ट सिटी की भी मदद ले रही है आपको बता दें की शहर मे जगह जगह ट्रैफिक रुल तोङने वाले वाहनो पर कैमरों द्वारा नजर रखी जा रही है। मगर यदि बात करें पुलिस प्रशासन के द्वारा वाहन चैकिंग की तो शहर के अलग अलग प्वाइन्टों पर पुलिस बल तैनात होकर वाहनो की चैकिंग कर ट्रैफिक रुल तोङने वालो पर चालानी कार्यवाई की जा रही है।

दो बार भर रहे चालान 
लिहाजा वाहन चालको को ट्रैफिक रुल तोङने की एक गलती के लिए दो बार चालान भरना पड़ रहा है। एक तो तैनात पुलिस कर्मी जो चालानी कार्यवाई करते है दूसरा कैमरे द्वार ट्रैफिक रुल तोङने वालो के पते पर स्पीडपोस्ट द्वार जो चालान पहुँचाए जा रहे है।

ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन कर रहा प्रयास
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे है जिसमें शहर के ट्रैफिक पर पुलिस चैकिंग प्वाइन्ट लगाकर और कैमरो द्वारा ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है। मगर वाहन चालको को ट्रैफिक रुल तोङने की एक गलती के लिए दो दो बार हर्जाना भरना पङ रहा है। 

ट्रैफिक एडिसनल एसपी का क्या है कहना
चैकिंग प्वाइन्टो को लेकर जब ट्रैफिक एडिसनल एसपी प्रदीप चौहान से स्वराज संवाददाता दुर्गेश गुप्ता ने चर्चा की तो एडिस्नल एस पी ने बताया शहर में ट्रैफिक रुल तोड़ने वालों पर शहर में लगभग 153 जगह कैमरे लगाए गए है जो की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखते है। साथ ही जो ट्रफिक नियमो का उल्लंघल कर वाहन चलाते है। उनका डाटा हमारे सर्विलेन्स पर फीड हो जाता है जिसके लिए चालान स्पीड पोस्ट द्वारा वाहन मालिक के निवास पते पर पहुँचता है।

चौराहो पर चेकिंग प्वाइन्ट लगा कर हो रही कार्यवाई
वहीं पुलिस द्वार कैमरे लगे चौराहो पर चेकिंग प्वाइन्ट लगा कर की जा रही चालानी कार्यवाई को लेकर सवाल पूछने पर एएसपी ने कैमरे द्वारा चालान नही आने का हवाला देते नजर आए। लिहाजा एएसपी के मुताबिक जो चालानी कार्यवाई एक बार पुलिस करती है उसका चालान कैमरे द्वार पते पर नहीं पहुँचता।