Apr 1, 2024
ujjain News: एक होम गार्ड को नोटों की गड्डी पर लेटकर रील बनाना और सोशल मीडिया पर वायरल करना बहुत मंहगा पड़ गया. बता दें कि पुलिस को रील की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. होम गार्ड के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि वह इतने पैसे कहां से लाया। उन्होंने इस प्रकार की रील क्यों बनाई? यदि यह अवैध रूप से अर्जित धन है तो इस राशि को जब्त करने की भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
दरअसल सोशल मीडिया पर होम गार्ड के जवान रवि शर्मा का नोटों की गड्डियां लेकर सोते हुए का एक वीडियो वायरल हो रहा है. रील के बैकग्राउंड में 'मैं बारिश कर दूं पैसे की ' गाना बजता है। 500, 200, 100 के नोटों की गड्डियां सजाकर उसपर होम गार्ड सोता नजर आया. कुछ पैकेजों पर बैंक ऑफ इंडिया की मुहर भी लगी है।
होम गार्ड जवान की रील की खबर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जांच के आदेश दिये. उन्होंने कहा, ''होमगार्ड इतनी बड़ी रकम कहां से लाया?'' उसकी आय का स्रोत क्या है? एडिशनल एसपी को मामले की जांच के आदेश दिए गए. यह भी पता लगाने का आदेश दिया गया है कि होम गार्ड का जवान इतनी रकम कहां से लाया. अगर जवान इस रकम के बारे में सही जानकारी देता है तो ठीक है, अन्यथा रकम जब्त करने की कार्रवाई की जाये.
होम गार्ड ने कहा, मैंने मकान बेच दिया है
रील वायरल होने के बाद होम गार्ड रवि शर्मा ने कहा कि कुछ लोगों ने जरूरत के समय उनकी मदद नहीं की। मैं इस रील के जरिए ये बताना चाहता था कि ऐसे लोगों के लिए वक्त एक जैसा नहीं होता. रील में दिख रहे पैसों के बारे में होम गार्ड रवि शर्मा ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले एक मकान बेचा था और ये पैसे उनके हैं.
उन्होंने घर की बिक्री से प्राप्त आय का प्रमाण दिया
होम गार्ड रवि शर्मा ने बताया कि यह पैसा मकान की बिक्री से आया था। इसका प्रमाण उन्होंने जिला होम गार्ड बल कमांडेंट संतोष जाट को सौंपा है। सैनिक ने कहा... “मैंने बैंक स्टेटमेंट सौंपा है जिसमें उल्लेख है कि मुझे यह पैसा कहां से मिला”।
रील शहर में चर्चा का विषय बनी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई यह रील इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि होम गार्ड रवि शर्मा को कई शहरवासी जानते हैं।