Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन से बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया की जीत दर्ज

image

May 23, 2019

अनिल बैरागी : २०१९ लोक सभा चुनाव में उज्जैन अलोट लोकसभा सीट पर बीजेपी के अनिल फिरोजिया ने बड़े अंतर से कांग्रेस के प्रत्याशी से जीत हासिल की है। दरअसल अब तक पूरा आंकड़ा तो नहीं आ पाया लेकिन अब तक जो आंकड़े मिले उसमें करीब ३ लाख 50 हजार से जयादा मतों से अनिल फिरोजिया ने जीत दर्ज की है 

२०१४ के चुनाव में मोदी की लहर के बाद भी उज्जैन सीट से चुनाव लड़े चिंतामणि मालवीय ने 3 लाख 7 हजार वोट से जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार अनिल फिरोजिया ने इस बार २०१९ में 350000 लाख वोटों से जीत दर्ज की है। दरअसल २०१४ में हुए विधान सभा चुनाव में तराना विधान सभा से खड़े हुए थे लेकिन उन्हें विधान सभा चुनाव में हार का सामान करना पड़ा था। इसके बावजूद भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वजह से अनिल फिरोजिया को उज्जैन से टिकिट मिला और चुनाव के बाद आज मतगणना में अनिल फिरोजिया ने ३५०००० लाख से अधिक वोट से जीत दर्ज की है।

इधर इंजीनियरिंग कालेज में उज्जैन लोक सभा के उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण,बडनगर,घट्टिया,नागदा,महिदपुर, तराना और एक अन्य रतलाम जिले की आलोट विधान सभा भी उज्जैन लोकसभा में आती है। सुबह जब काउंटिंग के दौरान शुरू से ही अनिल फिरोजिया ने बडत बनाये रखी और अंत तक अनिल पीछे नहीं हुए। खबर लिखे जाने तक अंतिम आंकड़ा आना बाकी था।