Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 237 पार, अब तक 45 लोगों की मौत

image

May 11, 2020

मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कहर बरपा रहा है। वहीं, उज्जैन में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 237 हो गई है। यहां इससे मरने वालों का आंकड़ा 45 हो गया है और 96 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले में रविवार को दो ही नए मामले सामने आए है। दिन भर में 81 रिपोर्ट मिलीं, इनमें 79 नेगेटिव, 2 पॉजिटिव थी। तीन सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। रिजेक्ट रिपोर्ट के लिए फिर से नमूने लिए जाएंगे। चरक अस्पताल की नर्स कोरोना को हराकर अपने घर पहुंची तो उनका स्वागत किया गया। रविवार शाम तक की स्थिति में जिले में अब कुल 96 एक्टिव मरीज बाकी हैं। इनमें से भी 81 में कोई लक्षण नहीं मिले हैं। शेष 15 में लक्षण हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सभी की ठीक तरह से मॉनिटरिंग की जा रही है। जल्द ही दोबारा जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे। रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने पर मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

सैंपलों की जांच में तेजी
हालांकि बीते कुछ दिनों से सैंपलों की जांच में तेजी आई है। रिपोर्ट 24 से 36 घंटों के भीतर मिल रही है। इससे संक्रमितों को चिन्हित करने और फिर उन्हें भर्ती करने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। रविवार रात को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक जिले में केवल 119 रिपोर्ट ही पेंडिंग हैं। इनके नतीजे भी सोमवार शाम तक आ जाएंगे। नए मिले मरीज पहले से ही क्वारंटाइन थे। इसलिए संक्रमण का खतरा उतना नहीं रहा है। फिर भी एहतियातन कान्टेकट हिस्ट्री निकाल नमूने लेंगे।
 
अब तक चार हजार से अधिक जांचें
बता दें की संक्रमण फैलने से रोकने और मरीजों का पता लगाने के लिए अब तक चार हजार से अधिक जांचें हो चुकी हैं। इनमें से 3407 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। 237 कुल संक्रमित मिले हैं। जिले का पॉजिटिविटी रेट अन्य शहरों की तुलना में बेहतर है। यहां कुल जाचों में 6.50 फीसद रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई।