Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन : महाकाल मंदिर को भव्यता देने के लिए तैयार हो रहा महाकाल कॉरिडोर

image

Jan 24, 2020

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व विख्यात महाकालेश्वर मंदिर को भव्यता और धार्मिक माहौल देने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत महाकाल कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है। गुजरात और राजस्थान से बुलाए गए कलाकार इस भव्य कॉरिडोर को तैयार कर रहे हैं। महाकालेश्वर मंदिर के बाहर स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनने वाले महाकाल कॉरिडोर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

राजस्थान के पत्थरों से बनाई जा रही मूर्तियां
दूर-दूर से आने वाले भक्तों को भगवान शिव की महिमा के दर्शन कराने के लिए कॉरिडोर में राजस्थान के पत्थरों से 108 पिल्लर और 200 मूर्तियां बनाई जा रही हैं। नंदी गण, भैरव, गणेश भगवान, पार्वती माता समेत अन्य भगवानों की 200 प्रतिमाएं को बनाने के लिए 20 से ज्यादा कलाकार कड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनने वाले इस कोरिडोर में जो प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं, उनकी कुल लागत लगभग 45 करोड़ रुपए है, इन मूर्तियों के निर्माण को 2020 के आखिर तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

महाकाल कॉरिडोर से होते हुए भक्त मंदिर के गर्भ ग्रह तक जा सकेंगे
वहीं उज्जैन कलेक्टर की माने तो, आने वाले वक़्त में भक्त महाकाल कॉरिडोर से होते हुए मंदिर के गर्भ ग्रह तक जाएंगे। ऐसे में जहां से भक्त प्रवेश करेंगे, वहीं से उन्हें भगवान शिव से सम्बंधित कहानियां देखने को मिल सकेंगी।