Loading...
अभी-अभी:

तहसील मैदान पर बंदूक लेकर ठेकेदारों का इंतजार करता रहा संविदा सब इंजीनियर...

image

Dec 9, 2019

प्रशांत चौरसिया : दमोह के तहसील मैदान में जिला अस्पताल में पदस्थ एक संविदा सब इंजीनियर करीब 2 घंटे तक बंदूक लेकर खड़ा रहा, इसके बावजूद भी जिसको उसने चुनौती दी थी वह लोग नहीं पहुंचे तो यह इंजीनियर इंतजार के बाद वहां से रवाना हो गया।

ठेकेदारों द्वारा दबाव डालकर मनमाना काम कराने की धमकी
दमोह के जिला अस्पताल में संविदा पर सब इंजीनियर का काम देख रहे आशीष चतुर्वेदी को कुछ ठेकेदारों द्वारा दबाव डालकर मनमाना काम कराने की धमकी दी जा रही थी। जिस कारण से संविदा सब इंजीनियर ने खुला पत्र जारी करते हुए ऐसे ठेकेदारों को चुनौती दी थी, जो उसे निपट लेने की धमकी देते थे।

2 घंटे में निपट लेने की धमकी
खुले पत्र में संविदा सब इंजीनियर ने कहा था, कि वे तहसील मैदान पर 2 घंटे तक उन सभी का इंतजार करेंगे, जो उसे निपट लेने की धमकी देते हैं लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी दबाव डालकर मनमाना काम कराने कहने वाले कोई भी ठेकेदार मैदान पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद संविदा सब इंजीनियर अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर अपनी कार से रवाना हो गया। वही मीडिया से बातचीत करते हुए संविदा सब इंजीनियर ने कहा कि उसे निपट लेने की धमकी ठेकेदारों द्वारा दी जाती थी। जिस दबाव का जवाब देने के लिए उसने यह तरकीब निकाली थी।