Loading...
अभी-अभी:

यूपी के बार काउंसलिंग के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में इंदौर में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन

image

Jun 18, 2019

विकास सिंह सोलंकी : उत्तर प्रदेश में बार काउंसलिंग के अधिक्षक की हत्या के विरोध स्वरूप इंदौर अभिभाषक संघ ने हड़ताल कर दी है और जिला न्यालय में विरोध प्रदर्शन कर नारे बाजी भी की गई है। बता दें कि इंदौर बार काउंसलिंग द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई है। 

दरअसल इंदौर बार काउंसलिंग ने लगातार वकीलों पर हो रहे हमले और हाल ही में उत्तर प्रदेश में बार काउंसलिंग के अध्यक्ष ही हुई हत्या को लेकर हड़ताल कर न्यायालय परिसर में विरोध स्वरूप नारे बाजी की गई। इस बारे में इंदौर के बार काउंसलिंग के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया की प्रदेश की पूर्व बीजेपी सरकार सहित वर्तमान कमलनाथ सरकार ने वकीलों और पत्रकारों के साथ छल किया है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का वचन किया था लेकिन सरकार बनने के बाद वचन भंग किया है। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जब तक लागू नहीं की जाएगी तब तक वकीलों की लड़ाई जारी रहेगी।