Loading...
अभी-अभी:

विदिशा में एट्रोसिटी एक्ट के डर ने युवक की ले ली जान

image

Oct 22, 2018

वेद प्रकाश शर्मा : एमपी के विदिशा में एट्रोसिटी एक्ट के डर ने एक युवक की जान ले ली है,विदिशा के कोतवाली थाना इलाके के गजार-मूंडरा गाँव के रहने वाले 40साल के युवक राजेंद्र सिंह राजपूत ने एट्रोसिटी एक्ट के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,मृतक राजेन्द्र सिंह राजपूत के घर सन्नाटा पसरा हुआ है,घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है और आज घटना की जानकारी लगते ही सपाक्स के प्रदेश और जिले स्तर के नेता मृतक के घर पहुँचे और संवेदनायें व्यक्त कीं।

एट्रोसिटी एक्ट के मामले में आत्महत्या करने का एक मामला एमपी के विदिशा के गजार-मूंडरा गाँव में देखने को आया जहाँ गाँव के ही राजेन्द्र सिंहराजपूत और सुंदरलाल अहिरवार के बीच आपसी विवाद हुआ। घटना के समय मौजूद मृतक के बेटे रवि राजपूत ने बताया कि दशहरे की रात में उसके पिता का विवाद गाँव के ही सुंदरलाल अहिरवार से हुआ था और उसने मेरे पिता को हरिजन एक्ट में बंद करवाने की धमकी दी थी तभी से मेरे पिता और घरवाले तनाव में थे और तभी मेरे पिता ने घर पर फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

फतेहसिंह राजपूत,मृतक का भाई के मुताविक दशहरे कीशाम को सुंदरलाल अहिरवार और मेरे भाई का विवाद हुआ और विवाद में सुंदरलाल अहिरवार ने मेरे भाई से कहा कि मैं तुम्हें हरिजन एक्ट में फंसवा दूँगा इस डर के कारण भाई डर गया और डर के कारण फाँसी का फंदा लगा लिया, 100 डायल को विवाद की सूचना दी,मेरे भाई के 4 बच्चे हैं। 2 बेटा,2 बेटी। पुलिस के मुताविक,शव को पोस्टमार्टम के लिए विदिशा अस्पताल लाया गया,पोस्टमार्टम के बाद मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया गया है,जाँच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।