Loading...
अभी-अभी:

छोटे तालाब में डूबने से युवक की मौत, नपा की संवेदनहीनता उजागर

image

Nov 5, 2019

सुरेश नागर : नरसिंहगढ़ शहर के छोटे तालाब में मंगलवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। युवक की पहचान बगूची निवासी सुनील पिता मांगीलाल जाटव २१ के रूप में की गई है। पुलिस ने तालाब किनारे युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया है। हादसे के दौरान युवक कपड़े पहने हुआ था। ऐसे में यह हादसा केसे हुआ पुलिस इसकी बारीकी से जांच कर रही है।

लोगों ने चैन बनाकर युवक को तालाब से निकालने का किया प्रयास
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब १२ बजे तालाब किनारे से गुजर रहे एक व्यक्ति ने तालाब में युवक को डूबता देख आसपास के लोगों को एकत्रित किया है। हालांकि एकत्रित लोगों को भी तैरना नहीं आता था ऐसे में लोगों ने चैन बनाकर युवक को तालाब से निकालने का प्रयास किया। लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा और लोगों के देखते-देखते ही युवक की डूबने से मौत हो गई।  

जलाशयों के आसपास सुरक्षा के इंतजाम नहीं
गौरतलब है कि शहर के आसपास कई तालाब सहित जलाशय मौजूद है। लेकिन इन जलाशयों के आसपास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। छोटे तालाब के घाट पर यह हादसा हुआ है जहां तालाब गहरे होने की सूचना तक नहीं लगी है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुई तालाब खुदाई के बाद तालाब गहरा हो गया है। इधर बड़े तालाब पर भी सौंदर्यीकरण कार्यों के चलते निकाली गई सुरक्षा जालियों को नही लगवाया जा रहा है जिसके चलते कभी भी हादसा घटित हो सकता है। वहीं अन्य तालाबों के आसपास भी सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से नागरिको की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।

नपा के पास नहीं शव वाहन, कचरे की ट्रॉली में ही रखकर ले गए शव 
तमाम योजनाओं और निर्माण कार्यों पर प्राक्कलन से कई गुना अधिक राशि खर्च करने वाली नगरपालिका के पास शव वाहन भी नहीं है। ऐसे में मंगलवार को हुए हादसे के बाद नपा कचरे की ट्रेक्टर-ट्रॉली में ही मृत युवक के शव को अस्पताल ले गई। शहरवासियों ने इसे नपा की संवेदनहीनता बताया है। 

लोगों में नगरपालिका के खिलाफ रोष व्याप्त
वार्ड पार्षद राकेश रोशिया ने कहा कि इस तरह शव को व्यवस्थित शव वाहन की बजाय कचरा ट्रॉली में ले जाने से नपा की छवि खराब होती है। लेकिन कई बार कहने के बावजूद नपा एक शव वाहन तैयार नहीं कर पायी है। फिलहाल इस घटना को देखकर लोगों में नपा के खिलाफ रोष व्याप्त है।