Loading...
अभी-अभी:

इंडिया आईएमसी 2017 के प्रतिभागी में 30 देशों के बाल गणितज्ञ शामिल

image

Jul 30, 2017

लखनऊ : सीएमएस में चल रही पांच दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन लखनऊ में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के बारे में सीएमएस संस्थापक जगदीश गांधी ने बताया कि इंडिया आईएमसी 2017 के प्रतिभागी 30 देशों के बाल गणितज्ञों के बीच अधिक से अधिक पद जीतने की होड़ लगी है, देश - विदेश के सभी छात्रों के बीच प्रतियोगिता को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

इन प्रतियोगिताओं में गणित की विभिन्न शाखाओं अंकगणित , बीजगणित , रेखागणित सांख्यिकी जैसे भागों से प्रश्न पूछे गए हैं, साथ ही लखनऊ में पहली बार 25 देशों के बच्चें सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक साथ एक मंच पर प्रस्तुति दिया। इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया, बल्गारिया , कनाडा , कजाकिस्तान , मैक्सिको , श्रीलंका थाईलैंड , वियतनाम, इंडोनेसिया , मलेसिया , नेपाल , फिलीपींस, जिम्बाम्बे, बल्गारिया, हांगकांग , मंगोलिया , रोमानिया , सिंगापुर, इंडोनेसिया , ईरान, रोमानिया, साऊथ अफ्रीका , ताइवान जैसे देश शामिल हैं।