Loading...
अभी-अभी:

इस वर्ष सरकार करेगी भारतीय रेलवे पर 120000 करोड़ रुपए खर्च

image

Jan 3, 2018

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि सरकार वर्तमान वित्त वर्ष में रेलवे में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए 120000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है तथा अगले वर्ष और भी अधिक राशि खर्च की जाएगी। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अंजू बाला के प्रश्न के उत्तर में गोयल ने कहा कि 2009 से 2014 के बीच प्रति वर्ष औसतन 46 हजार करोड़ रुपये खर्च किया गया। इस वर्ष सरकार ने रेलवे में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए 120000 करोड़ रपये की राशि खर्च की जा रही है। ट्रेन किरायों की फ्लैक्सी दर के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि फ्लैक्सी दर के शुरू होने से यात्रियों की संख्या में कमी नहीं आई है। इससे किराये में बढ़ोतरी हुई है तो ऑफ सीजन में किराये में कमी भी हुई है।