Loading...
अभी-अभी:

उत्तर-पश्चिम सीरिया में बमबारी, 19 लोगों की मौत

image

Dec 20, 2017

मारशुरीन। उत्तर-पश्चिम सीरिया के एक रिहायशी इलाके पर मंगलवार रात को बमबारी की घटना हुई जिसमें 19 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में सात बच्चे हैं। यह जानकारी सीरिया में कार्य करने वाली ब्रिटिश मानवाधिकार संस्था ने दी है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि रूसी लड़ाकू विमानों ने यह बमबारी की है। मानवाधिकार संगठन के प्रमुख रामी आब्देल रहमान ने बताया कि मारे गए लोगों में से 13 एक ही परिवार के थे। बुधवार सुबह बस्ती के कई घरों पर बमबारी के निशान देखे गए। इनमें से एक इमारत तो पूरी तरह से नष्ट हो गई एवं उसके मलबे पर भी खून के धब्बे मिले हैं।

अभी यह साफ नहीं हो सका है कि मारशुरीन पर बमबारी किस देश के विमानों ने की। इस बमबारी में 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। रूस और अमेरिका के राष्ट्रपतियों की सीरिया में शांति स्थापित करने की सहमति बनी है। इसी के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरिया का औचक दौरा कर वहां अपने सैनिकों को विजेता की तरह वापसी करने का आदेश दिया।