Loading...
अभी-अभी:

ट्रंप के ट्वीट के बाद अमेरिका ने रोकी पाकिस्तान की 255 मिलियन की सैन्य सहायता राशि

image

Jan 2, 2018

**वाशिंगटन**। ट्रंप ने पाकिस्तान पर ट्वीट कर आरोप लगाया कि पिछले 15 सालों में 33 अरब डॉलर की सहायता के बदले पाकिस्तान ने अमेरिका को ‘झूठ और धोखे’ के सिवा कुछ भी नहीं दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को ‘सुरक्षित पनाहगाह’ मुहैया कराई। ट्रंप ने सख्ती से अपने ट्वीट में कहा, ‘‘अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण तरीके से पाकिस्तान को पिछले 15 सालों में 33 अरब डॉलर से अधिक की सहायता दी, और उन्होंने हमारे नेताओं को मूर्ख समझते हुए हमें ‘झूठ और धोखे’ के अलावा कुछ भी नहीं दिया.’’। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 255 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता रोक दी है। हालांकि, ट्रंप के उस ट्टीट के बाद पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद के संगठनों की राशि रोक दी थी, इसके साथ ही मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से मुलाकात भी की। आपको बता दें कि अमेरिका ने बीते 15 साल में पाकिस्तान को आतंकवाद रोकने के लिए 33 बिलियन डॉलर की मदद की। सूत्रों से पीटीआई को मिली खबर के मुताबिक अमेरिका ने पाकिस्तान को 255 मिलियन डॉलर के सैन्य मदद पर रोक लगा दी है,और ये खबर पुष्ट हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान ने हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा के चंदे पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, हाफिज के एक और संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन की फंडिंग को बैन किया गया है। **हाफिज के संगठनों को पैसा देने पर की जाएगी कार्रवाई...** साथ ही सेक्यूरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान ने इस बारे में नोटिफिकेशिन भी जारी कर दिया है। इस आदेश में कहा गया है, कि अगर बैन के बावजूद कोई हाफिज के संगठनों को पैसा देगा तो उस पर भारी आर्थिक जुर्माने के साथ कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तान सरकार हाफिज के अलग-अलग संगठनों को भी सरकार के अधीन लेने की तैयारी कर रही है।