Loading...
अभी-अभी:

ताजमहल में शिव चालीसा का पाठ, परिसर में मचा हड़कंप

image

Oct 23, 2017

लखनऊ/यूपी : ताजमहल को लेकर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि एक और विवाद सामने आ गया। ताजमहल देखने आए एक संगठन के कुछ लोगों ने ताजमहल परिसर में शिव चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। जिसे देखते ही मौजूद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। 

बताया जा रहा है कि अलीगढ़ और हाथरस से राष्ट्र स्वा‌भिमान दल नामक संगठन के कुछ कार्यकर्ता ताजमहल देखने आए। रॉयल गेट से प्रवेश के बाद परिसर में रेड सैंड स्टोन प्लेटफार्म पर शिव चालीसा का पाठ करने लगे।

ये देखते ही वहां कौतूहल शुरू हो गया। ताजमहल देखने आए विदेशी पर्यटक भी इस घटना को कैमरे में कैद करने लगे। जैसे ही इस बात की जानकारी वहां तैनात एएसआई के कर्मियों को हुई, तो हड़कंप मच गया। इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने सभी कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया। 

सीआईएसएफ ने इन सभी जवानों के मोबाइल जब्त कर लिए और उसमें बनाए गए वीडियो को डिलीट कर दिया। इस पर जवानों और कार्यकर्ताओं में नोकझोंक होने लगी। हालांकि जब सीआईएसएफ ने उन्हें नहीं छोड़ा तो सभी हिंदूवादियों ने लिखित में माफी नामा दिया। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।