Loading...
अभी-अभी:

पद्मावती विवादः देशभर में चल रही विरोध की लहर, फैसला कल

image

Jan 22, 2018

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत की रिलीजिंग एक बार फिर सवालों के घेर में आने लगी है। फिल्म को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहै हैं। करणी सेना ने चेतावनी दी है कि फिल्म रिलीज़ होती है तो देशभर में अांदोलन किया जाएगा। **कहां कहां हो रहे विरोध प्रदर्शन...** **गुजरात-** फिल्म के खिलाफ राजपूत समुदाय के सदस्यों ने गुजरात में कल हिंसक प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारियों ने बसों को नुकसान पहुंचाया और सड़कों को जाम कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी की और प्रभावित इलाकों में और अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया। **राजस्थान**- फिल्म को लेकर राजस्थान में विरोध बढ़ता ही जा रहा है, चित्तौड़गढ़ में हजारों महिलाओं ने प्रशासन को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने या फिर उनके जौहर के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन में संबोधित करते हुए कहा है कि रानी पद्मिनी के सम्मान को बनाए रखा जाए और 25 जनवरी को फिल्म की रिलीज रोकी जाए अन्यथा राजपूत महिलाएं 24 जनवरी को जौहर करेंगी। **मध्यप्रदेश-** वहीं मप्र में भी फ़िल्म के प्रदर्शन को लेकर राजपूत समाज की करणी सेना का विरोध जारी है। प्रदेश भर में आज सड़कों पर करणी सेना उतर आई है इंदौर में करणी सेना ने बायपास टोल नाके पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इंदौर-देवास टोल नाके पहुंचे जिसके बाद बायपास पर लंबा जाम लग गया। प्रदेश में भोपाल, रतलाम, इंदौर और उज्जैन, सहित कई जगह भारी विरोध हो रहा है।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओ ने बीच सड़क पर गाड़ियों के टायर जलाकर विरोध जताया। **भोपाल-** मध्य प्रदेश सरकार फिल्म पर पहले ही बैन लगा चुकी है, वहीं भोपाल शहर में जगह जगह शिव सेना के कार्यकरताओं ने पोस्टर लगाए हैं औऱ पोस्टरों मे साफ साफ लिखा है की फिल्म किसी भी कीमत पर राजधानी के सिनेमा घरों मे रिलीज नहीं होने दी दाएगी और अगर इसके वाबजूद भी किसी सिनेमा घर मे फिल्म दिखाई जाती है तो उस फिल्म थिएटर मे तोड़ फोड़ की जाएगी। **मन्दसौर-** फ़िल्म पद्मावत को पर्दे पर प्रदर्शित होने से पूर्व ही मन्दसौर में भी करनी सेना ने एमआईटी कालेज चौराहे से निकल रहे स्टेट हाईवे पर रास्ता रोक दिया। सैकड़ों की संख्या में जिले के शामगढ, सुवासरा और सीतामऊ से आये करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर संजय लीला भंसाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि अगर फ़िल्म प्रदर्शित होती है तो देखने वाले दर्शक भी अपना बीमा स्वयं करवा कर जाएं । करनी सेना को क्षेत्र के कई अन्य हिन्दू संगठनों ने भी समर्थन दिया। करनी सेना के प्रदर्शन को देखते हुए जिले का पुलिस बल पहले से ही मुस्तैद था । इसलिए किसी भी घटना क्रम को रोकने लिए करीब 70 पुलिस कर्मियों का बल लगा दिया गया था। सेना का विरोध हाईवे पर करीब 1 घंटे से अधिक चलता रहा और शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। **मामले पर कल होगी सुनवाई...** बरहाल फ़िल्म 'पद्मावत' पर राज्यों में लगी रोक हटाने के खिलाफ आज राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, दोनों राज्यों ने अर्जी दायर कर सुप्रीम कोर्ट ने अनुरोध किया है कि वो विवादित फिल्म पद्मावत की रिलीज के फैसले को वापस ले ले, अब इस मामले पर कल सुनवाई होगी।