Loading...
अभी-अभी:

पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने विरोधियो पर साधा निशाना

image

Jan 8, 2018

भाजपा के कद्दावर नेता और और पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने विरोधियो पर जमकर निशाना साधा कल देर शाम को भाजपा के पार्षद पद के उम्मीदवार कालीचरण सोनवानिया के कार्यालय के उदघाटन के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आमजन को सम्बोधित करते हुए विरोधियो को निशाने पर लिया। विक्रम वर्मा ने भाजपा के बागी हुए अशोक जैन का नाम लिए बिना कहा की उनके नामांकन के समय मेरे खिलाफ नारेबाजी की गई थी की विक्रम तेरी खेर नहीं, चुटकी लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा की उनको शायद कोई और ऑपरेट कर रहा है साथ ही अलग ही अंदाज में कहा की अपने आकाओ से जाकर कह देना की अपनी खेर करे। वही विक्रम वर्मा ने फ़िल्मी स्टाइल में कहा की टाइगर अभी ज़िंदा है। वही दूसरी और धार नगर पालिका चुनाव के प्रभारी गोपीकृष्ण नेमा ने भी विरोधियो को आड़े हाथो लिया और कहा की भाजपा ने अनिल जैन बाबा को उम्मीदवार बनाया है आप उसको जिताये साथ ही कहा की भाजपा के सामने दो लम्बे चौड़े कद काठी के उम्मीदवार है कांग्रेस के उम्मीदवार पर्वत सिंह चौहान का नाम लिए बिना कहा की वह तो बेहोश करने वाली दवाई के प्रतिनिधि के रूप में मैदान में है। दरसल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम पहले शराब व्यवसाई थे जिनके बहुत करीबी है कांग्रेस के उम्मीदवार पर्वत सिंह। वही भाजपा के बागी और निर्दलीय अध्यक्ष उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे अशोक जैन का नाम लिए बिना कहा की वह विभिन्न जांच एजेंसियों से परेशान है और टैक्स चोर है। ज्ञात हो कुछ माह पहले अशोक जैन के विभिन्न ठिकानों पर आयकर ने छापेमार कार्यवाही की थी। वही उन्होंने कहा की वह अपने काले कारनामो को सफ़ेद करने के लिए मैदान में उतरा है जनता को सोच समझकर अपना वोट देना चाहिए।