Loading...
अभी-अभी:

मंदसौर में हुआ एक अंधे कत्ल का खुलासा

image

Jan 8, 2018

मन्दसौर। मन्दसौर जिले की शामगढ थाना पुलिस ने एक ऐसे अंधे कत्ल का खुलासा किया है जिसे देखने ओर सुनने वाले के रोंगटे खड़े हो गए। दरसल यहां एक करीबी दोस्त ने ही बीस हजार रुपये की लेनदेन के चलते अपने ही दोस्त की इस कदर हत्या कर दी थी की हत्या के बाद उसकी लाश का अंदाजा लगाना भी बहुत मुश्किल था। तीन महीने पहले शामगढ पुलिस को सूचना मिली थी की नजदीकी गांव खजूरीपंथ में एक जली हुई लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुँची तो पुलिस को ये भी अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल था की ये लाश किसकी है। घटना से पूरे गांव में सनसनी सा माहौल था पुलिस ने मौके पर अज्ञात लाश को जप्त कर मृतक की पहचान करने की कवायद शुरू कर दी। क्योकी मृतक को खेत मे डालकर उसके ऊपर संतरे की सूखी लकड़ियां डालकर पुरी तरह से जला दिया था जिसकी वजह से पुलिस को मौके पर हड्डियों के अलावा कुछ भी सुराग नही मिला। काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस मृतक की पहचान नही करा पाई जिसके बाद पुलिस ने DNA टेस्ट का सहारा लिया ओर पुलिस ने गांव में एक गुमसुदा युवक के परिजनों से DNA टेस्ट का मिलान करवाया। DNA टेस्ट में पता चला की लाश गांव के ही हरिशंकर नामक युवक की थी मृतक की पहचान के बाद अब पुलिस हत्यारे को ढूंढने में लगी थी। लगातार कई दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस को मृतक हरिशंकर से उसी के दोस्त अर्जुन धाकड़ के बीच 20000 रुपये की लेनदेन की बात सामने आई पुलिस ने शंका के आधार पर अर्जुन धाकड़ से पूछताछ शुरू की। पुलिस को लगा की अर्जुन पुलिस से कुछ छुपा रहा है तो पुलिस ने अर्जुन से कड़ाई से पूछताछ करना शुरू की, तो अर्जुन ने ही पेसों के लेनदेन के चलते हत्या करना कबूल किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 20000 रुपये मृतक से मैने उधार लिए थे। हरिशंकर रोज रोज पैसे मांगता था और एक दिन पेसों के लिए हमारे बीच गाली- गलौच भी हो गई थी। मैने हरिशंकर को पैसे देने के बहाने गांव से दूर बुलाया और वही फावड़े से उसके सिर पर मारकर उसे घायल कर दिया फिर बाइक के पीछे बांध कर उसे खेत तक ले गया और वहां उसे जला दिया ताकी उसके शव की पहचान नही हो पाए। खेर कहते है कानून के हाथ बहुत लंबे होते है अब पुलिस ने मृतक की पहचान भी कर ली और आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में है। पूरी घटना का खुलासा करना पुलिस के लिए बहुत मुश्किल था लेकिन शामगढ पुलिस ने जो कर दिखाया वाकई में तारीफ ए काबिल है !