Loading...
अभी-अभी:

मेडिकल प्रोफेशन के इतिहास का काला दिन : जे पी नड्डा

image

Jan 2, 2018

नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में देशभर के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स के डॉक्टर आज हड़ताल पर हैं। उधर नेशनल मेडिकल कमीशन बिल सदन में पेश किया गया। जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा का कहना है कि सरकार इस बिल को लागू करेगी। चाहे कुछ भी हो जाए। वहीं बंद का असर पूरे देशभर में देखने को मिल रहा है। इस बिल को लेकर हो रही हडताल पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, सरकार नेशनल मेडिकल कमीशन बिल से पीछे नहीं हटेगी। 60% सीट पर मैनेजमेंट फीस तय करेगा। यह बिल भ्रष्टाचार के खिलाफ है। इसमें आईएमए के 25 सदस्य होंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रृथ्वी संघाई ने कहा, केंद्र सरकार ने हमारा पास कोई ऑप्शन नहीं छोड़ा है। यह मेडिकल प्रोफेशन के इतिहास का काला दिन हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन को न कहना मेडिकल कम्युनिटी के साथ-साथ सभी पेशेंट का स्लोगन है।