Jan 7, 2018
रूस और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दोस्ती के बीच व्हाइट हाउस का मानना है कि रूस का पाकिस्तान पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं है। ट्रम्प प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मैं खास तौर पर यह नहीं मानता हूं कि (पाकिस्तान पर) रूस बहुत ज्यादा प्रभाव रखता है, हालांकि मैं यह बात मानता हूं कि दोनों के बीच पांच साल पहले की तुलना में अब बेहतर संबंध हैं।
उन्होंने रूस और पाकिस्तान के बढ़ते संबंधों और पाकिस्तान पर रूस के प्रभाव के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में यह कहा। अधिकारी ने पहचान सार्वजनिक ना किए जाने की शर्त पर कहा, लेकिन इस समय रूस का पाकिस्तान पर ज्यादा प्रभाव नहीं है क्योंकि पाकिस्तान के साथ उसके संबंध अपेक्षाकृत रूप से नये हैं।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान एक स्वतंत्र देश होने के नाते खुद से आकलन कर रहा है और स्वहित में चीजें कर रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रूस का यह सोचना कि तालिबान आईएसआईएस से लडऩे में मदद कर सकता है, गलत है।
अधिकारी ने कहा, हम इस खतरे (आईएसआईएस से) को बहुत गंभीरता से लेते हैं। इसपर मैं रूस का जिक्र करूंगा। हां हम देख सकते हैं कि रूस और पाकिस्तान के बीच पूर्व की तुलना में इस समय बेहतर संबंध हैं। हम साथ ही देख सकते हैं कि रूस दुष्प्रचार कर रहा है कि हमने (अमेरिका) आईएसआईएस को जन्म दिया और उसकी मदद की।