Loading...
अभी-अभी:

शीतकालीन सत्र की कार्यवाही आज अनिश्चित काल के लिए स्थगित

image

Jan 5, 2018

लोकसभा के 15 दिसंबर 2017 से शुरू शीतकालीन सत्र की कार्यवाही आज अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल पूरा होने के बाद जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के उपरांत इस सत्र में हुए कामकाज का ब्यौरा पेश किया और पूर्वाह्न 11: 25 बजे सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दी। इससे उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने उपभोक्ता संरक्षण विधेयक 2015 को वापस लेकर उसके स्थान पर उपभोक्ता संरक्षण विधेयक 2018 पेश किया। इसके बाद विधि एवं न्याय राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी ने नयी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय माध्यस्थता केंद्र विधेयक 2018 पेश किया। महाजन ने बताया कि 16वीं लोकसभा के 13 वें सत्र में कुल 13 बैठकें हुई और 61 घंटे काम हुआ। इस दौरान 16 सरकारी विधेयक पेश किये गये और 12 विधेयकों को मंजूरी दी गई। व्यवधानों और उसके परिणाम स्वरूप हुए स्थगनों की वजह से सदन के 14 घंटे 51 मिनट बर्बाद हुए, जबकि आठ घंटे 10 मिनट देर तक बैठकर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।