Loading...
अभी-अभी:

हिन्दी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

image

Sep 14, 2019

आज हिन्दी दिवस है। हिन्दी एक भाषा के रूप में, लोक-संवेदना के रूप में और इस सब से बढ़कर एक चेतना के रूप में हमारे भीतर घर किये हुए है। यह आम-जन की भाषा है। आम-जन के खूबसूरत पलों के अभिव्यक्ति की भाषा है। अभिव्यक्ति जब सहज रूप में अपनी भाषा में होती है तो वो शब्द, शब्द मात्र नहीं रह जाते। उस शब्द की अनुभूति रूह में होने लगती है। हमारी भाषा हमारी अभिव्यक्ति की मां है, लेकिन यह भी सच है की उसके साथ ज्यादती हम खुद करते हैं क्योंकि हम ही उसके वाहक हैं। पीएम मोदी ने भी हिन्दी दिवस पर देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हिन्दी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है। हिन्दी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है।

हिन्दी सामान्यतया आम जन की ही भाषा रही

यह सच भी है कि जो भाषा जितनी सरल सीधी और लचीली रहेगी वो उतना ही आगे बढ़ेगी। इसी वज़ह से तुलसी दास ने संस्कृत के प्रकांड विद्वान होते हुए भी रामचरितमानस की रचना अवधी में की। जहाँ तक बात हिन्दी की है तो इस समस्या का समाधान कहीं बाहर नहीं, हमारे और आपके पास ही है। हिन्दी सामान्यतया आम जन की ही भाषा रही है। इसने जरूरतों को खुद में समाहित किया भी है। वैसे हिन्दी ने समय के साथ आये परिवर्तनों को न केवल स्वीकार किया है, बल्कि इसने उसे आत्मसात भी किया है। यही कारण है की यह आज के ग्लोबल भाषाई दौर में भी मुस्कुराती दिखती है। यह इसकी विशालता ही है। लेकिन यही विडम्बना भी है कि हिन्दी हमारी पल-पल की अभिव्यक्ति का माध्यम होते हुए भी अभी तक असुरक्षित है।