Loading...
अभी-अभी:

चुनाव प्रभारी दीपक बैज ने आदिवासियों पर की अपमानजनक टिप्पणी...

image

Sep 14, 2019

आशुतोष तिवारी : बस्तर सांसद व दंतेवाड़ा के चुनाव प्रभारी दीपक बैज के द्वारा आदिवासियों के लिए किए गए टिप्पणी का मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। दरसअल दीपक बैज ने दंतेवाड़ा विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी को सहानुभूति वोट मिलने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि आदिवासियों में ज्यादा दिनों तक सहानुभूति नहीं रहती और वे इसे जल्दी भूल जाते है। इसीलिए वोट पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। 

इस बयान के बाद सांसद दीपक बैज विवादों में घिरते जा रहे हैं, भाजपा ने सांसद के इस बयान को आदिवासियों के लिए अपमानजनक टिप्पणी बताया है और सार्वजनिक रूप से आदिवासियों से माफी मांगने की मांग की थी। तो वहीं आज जगदलपुर पंहुचे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने भी दीपक बैज के इस बयान पर तीखी टिप्पणी करते हुए इसे आदिवासियों के लिए अपमानजनक बताया है। अजीत जोगी ने कहा कि वे खुद एक आदिवासी हैं और आदिवासियों में संवेदनशीलता ज्यादा होती है। ऐसे में दीपक बैज ने  आदिवासियों में सहानुभूति नहीं होती जैसे तीखी टिप्पणी कर आदिवासियों को आहत पहुँचाया है और ऐसा कहना सीधे-सीधे आदिवासियों के लिए अपमानजनक हैं। 

जोगी ने कहा कि इस बयान के बाद से आदिवासी समाज में नाराजगी होना जाहिर सी बात है। ऐसे में दीपक बैज को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के साथ अपने शब्द वापस लेने चाहिए। जोगी ने कहा कि आदिवासियों पर इस तरह के बयान कि मैं भर्त्सना करता हूं। इधर परिवारवाद के आरोप में पहले से  घिरे बस्तर सांसद दीपक बैज अब आदिवासियों पर किए गए टिप्पणी को लेकर भी विवादों से घिर गए हैं वहीं अन्य राजनीतिक पार्टियों ने भी दंतेवाड़ा उप चुनाव को देखते हुए इसे मुद्दा बना लिया है।जिससे माना जा रहा है कि दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में इस बयान के बाद से आदिवासी वोटरों में  काफी फर्क पड़ सकता है।