Jul 19, 2020
राजस्थान में मचे राजनीतिक घमासान पर भाजपा नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक बयान में कहा कि यह दुख देने वाली बात है, कि राजस्थान की जनता को कांग्रेस की आपसी कलह की कीमत चुकानी पड़ रही है। कांग्रेस पूरा दोष भारतीय जनता पार्टी पर मढ़ने की प्रयास कर रही है।
एमएलए के खरीद फरोख्त के आरोपों पर वसुंधरा का बयान
कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे भारतीय जनता पार्टी नेताओं पर एमएलए की खरीद फरोख्त के आरोपों पर वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस पूरा दोष बीजेपी पर मढ़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि यह ऐसे वक्त में जब हमारे राज्य में कोरोना से 500 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, और लगभग 28 हजार लोग पॉजिटिव हैं। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे वक्त में जब टिड्डी हमारे किसानों के खेतों पर निरंतर हमला कर रही हैं।
राज्य में बिजली की दिक्कत चरम पर
वसुंधरा राजे ने बताया, 'यह ऐसे वक्त में जब हमारी महिलाओं के विरूध्द अपराध ने सीमाएं लाघ दी हैं। ऐसे में वक्त में जब राज्य भर में बिजली दिक्कत चरम पर है। मैं तो सिर्फ कुछ ही दिक्कतों को बता रही हूं। कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और भाजपा नेतृत्व पर दोष मढ़ने का कोशिश कर रही है। सरकार के लिए केवल और केवल जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए। कभी तो जनता के बारे में सोचिए। उनका यह बयान काफी समय से चल रही राजनीतिक दिक्कतों के बाद आया है।