Loading...
अभी-अभी:

अमेरिका से शांति समझौता करने के बाद तालिबान ने की ऐसी हरकत..

image

Mar 3, 2020

अफगानिस्तान में शांति के प्रयासों को एक बार फिर उस समय झटका लगा जब तालिबान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे अफगानिस्तान के संबद्ध पक्षों के बीच की वार्ता में तभी शामिल होगा, जब अमेरिका के साथ हुए समझौते के तहत उसके पांच हजार बंदियों को रिहा किया जाएगा। 

अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौता
कतर के दोहा में अमेरिका और तालिबान के मध्य हुए शांति समझौते में यह प्रावधान है कि तालिबान अपने कब्जे से एक हजार बंदियों को रिहा करेगा और अफगानिस्तान सरकार तालिबान के पांच हजार युद्ध बंदियों को रिहा करेगी। किन्तु, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रविवार को कहा गया है कि वह इस संबंध में वादा नहीं कर सकते कि तालिबान कैदियों को छोड़ा जाएगा। यह अमेरिका नहीं बल्कि अफगानिस्तान के लोग निर्धारित करेंगे कि किसे छोड़ा जाए और किसे नहीं।

तालिबान का क्या है कहना?
समझौते में यह प्रावधान भी है कि अफगानिस्तान में स्थायी शांति के लिए तालिबान, अफगानिस्तान सरकार व अन्य संबंद्ध अफगान पक्षों के साथ बातचीत में शामिल होंगे। 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, गनी द्वारा कैदियों को रिहा करने से एक प्रकार से मना कर देने के बाद सोमवार को तालिबान ने कहा है कि वे तालिबान कैदियों की रिहाई होने पर ही अंतर-अफगान वार्ता में शामिल होंगे।