Feb 12, 2019
देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी देश की उन चंद बड़ी हस्तियों में शामिल हो गए हैं जिनकी तस्वीर संसद के केंद्रीय कक्ष में लगी हुई है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को संसद के सेंट्रल हॉल में भव्य समारोह में अटल जी के तैल चित्र का अनावरण किया है इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम नरेंद्र मोदी और लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ सरकार व विपक्षी दलों के सभी दिग्गज नेता भी उपस्थित थे।
नरेंद्र मोदी ने घंटो तक किया अटल जी के जीवन पर बखान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा है कि अटल जी के जीवन पर काफी सारी बातें की जा सकती है घंटो तक उनका बखान किया जा सकता है लेकिन फिर भी यह पूरा नहीं हो सकेगा ऐसे व्यक्तित्व बहुत कम होते है निजी जीवन के हित के लिए कभी अपना रास्ता न बदलना ये अपने आप में सार्वजनिक जीवन में हम जैसे कई कार्यकर्ताओं को बहुत कुछ सिखाता है।
‘पोर्ट्रेट कमिटी’ के सदस्यों को दी बधाई
राष्ट्रपति कोविन्द ने तस्वीर का अनावरण करते हुए कहा है कि संसद के केंद्रीय कक्ष में देश की अन्य हस्तियों के चित्रों के साथ अटल जी के चित्र को स्थान देने के फैसले के लिए मैं दोनों सदनों के सांसदों की बहुदलीय ‘पोर्ट्रेट कमिटी’ के तमाम सदस्यों को साधुवाद व बधाई देता हूं।








