Loading...
अभी-अभी:

17 वर्षीय छात्र की कुए में मिली लाश, परिजनों में आक्रोश

image

Feb 12, 2019

बीएल दमामी - मनासा थाना के गाव बर्डिया के 17 वर्षीय छात्र दिनेश पिता नाथूलाल बाछड़ा गत 7 फरवरी से लापता था जिसकी 5 दिनों बाद उसकी लाश रामपुरा रोड़ से 1 किलोमीटर दूर कुए में मिली जिसको लेकर सनसनी फैल गई छात्र की मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में बाछड़ा समुदाय के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नही लेने का आरोप लगाया परिजनों के मुताबिक जिस दिन दिनेश लापता हुआ उसके बाद मृतक छात्र के फोन से कॉल आया और 20 लाख की फिरौती की मांग की गई। उसके बाद से ही दिनेश का मोबाइल बन्द आया रहा था।

परिसद के वाहन पर की पत्थरबाजी

बताया जा रहा था कि छात्र के मोबाइल की लोकेशन नगर के जुनासाथ की मिली थी मृतक के जीजा दीपक मालवीय का कहना है कि आज दोपहर ढाई बजे के करीब एक अन्य नंबर से भी फोन आया और 30 लाख की मांग की गई परिजनों ने दिनेश की हत्या होने की बात कही आक्रोशित भीड़ ने नगर परिसद के वाहन पर पत्थरबाजी भी की वही अस्पताल के बाहर सड़क पर महिलाए बैठ गई और हत्यारे के गिरफ्तारी की मांग की मौके पर बड़ी संख्या में एसडीओपी आर सी भाकर पुलिस बल के साथ पहुंचे।

परिजनों ने की मर्डर होने की बात

वहीं एडीशनल एसपी जितेंद्र सिंह पंवार भी मनासा पहुंचे और परिजनों से बात कर आरोपी को पकड़ने का आश्वाशन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ मृतक की बहन ने बताया कि दिनेश घर से मनासा अपने मित्र से कॉपी लेने की बात कहकर गया था उसके बाद घर नही लौटा तो मनासा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई छात्र के पाव साड़ी से बंधे हुए थे मृतक मूल रूप से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला था यहां पर अपनी बहन के साथ चार साल से राह रहा था वह कक्षा 10वी में पढ़ रहा था परिजनों ने सोमवार को इसी मामले में एसपी से मुलाकात कर दिनेश का पता लगाने की मांग की थी और उधर खबर आई कि छात्र दिनेश की लाश कुए में मिली परिजनों ने छात्र के मर्डर होने की बात कही।