Feb 28, 2020
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान मारे गए इंटेलिजेंट ब्यूरो (IB) के कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा की मौत पर दुख प्रकट करते हुए दिल को दहलाने वाला करार दिया है। शुक्रवार सुबह संबित ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर IB कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि "अंकित शर्मा का पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिल को दहलाने वाला है।' संबित पात्रा ने आगे लिखा कि '2-4 घंटों तक अंकित को चाकू से लगातार गोदा गया, लगभग 400 बार चाकू से वार किया गया है अर्थात शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं है जिसे छलनी न किया गया हो। अंकित की अंतड़िया को भी शरीर से अलग कर दिया गया था। इस निर्मम हत्या पर सवाल पूछते हुए संबित ने लिखा कि 'इतनी नफरत आखिर किस लिए?'
अंकित के शरीर के हर हिस्से पर चाकू के निशान थे
आपको बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, अंकित के शरीर पर चाकुओं के अनगिनत निशान पाए गए थे। डॉक्टरों के अनुसार, अंकित के शरीर के हर हिस्से पर चाकू के निशान थे। यहां तक की उसकी आंतों तक को बाहर निकाल लिया गया था। अंकित का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार, किसी के शरीर में इतने ज़ख्म उन्होंने कभी नहीं देखे। अंकित की हत्या बहुत ही निर्दयता से की गई थी।