Feb 17, 2024
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शनिवार से राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में चल रहा है। बैठक में केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, राज्य मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य पार्टी पदाधिकारी, सांसद और विधायक सहित लगभग 11,500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 सीटें और उनके नेतृत्व में एनडीए के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा.
भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का 370 लोकसभा सीटें जीतकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि देगी, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार है. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं से अपनी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया.
अनावश्यक मुद्दों को उछालेगा विपक्ष’
दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष तू-तू, मैं-मैं की राजनीति करेगा और अनावश्यक मुद्दों को उछालेगा. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार भाजपा के कार्यकर्ता विकास कार्यों और गरीब कल्याण के लिए किए गए कार्यों को लेकर जनता के पास जाएंगे और इस चुनाव में उनका आशीर्वाद लेंगे. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 370 सीटें जीतकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देगी
राष्ट्रीय कार्यालय की बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता सरकार की हर जनकल्याणकारी नीति का असर जमीन तक पहुंचाने में सफल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 'गांव चलो अभियान' के तहत 7.5 लाख से ज्यादा गांवों का दौरा कर चुके हैं. इस अभियान के दौरान देशभर के कुल 10 लाख 46 हजार बूथों में से करीब 8.5 लाख बूथों पर बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे हैं.