Loading...

अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए केंद्र सरकार कर सकती है बेलआउट पैकेज की घोषणा

image

Mar 23, 2020

नई दिल्ली: आज लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है कि हर तरफ केवल तबाही का मंज़र देखने को मिल रहा है। जहां अब तक इस वायरस से मरने वालों कि संख्या 15000 से अधिक हो चुकी है। वहीं अभी भी लोगों में इस वायरस का खौफ से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना वायरस के कारण विभिन्न क्षेत्रों को लगे झटके के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़े नकारात्मक असर को संभालने के लिए केंद्र सरकार जल्द बेलआउट पैकेज की घोषणा कर सकती है। वहीं यह भी कहा जा रहा यही कि बेलआउट पैकेज कितना हो, किन सेक्टरों को इस पैकेज का कितना हिस्सा मिले और इसके मापदंड क्या हों, इस पर सरकार में शीर्ष स्तर पर लगातार माथापच्ची हो रही है। सरकार द्वारा गठित कोविड-19 इकोनॉमिक रेस्पोंस टास्क फोर्स में भी बेल आउट पैकेज देने पर सैद्धांतिक सहमति है।

मदद की अपील संभव

मिली जानकारी के मुताबिक बेलआउट पैकेज की घोषणा कभी भी हो सकती है। विभिन्न क्षेत्रों को संकट से उबारने के लिए टास्क फोर्स की रिपोर्ट से सरकार भी सहमत है। फिलहाल बेल आउट पैकेज की रकम और कोरोना के कारण ज्यादा से ज्यादा  नुकसान झेलने वाले क्षेत्रों का अध्ययन किया जा रहा है। वित्त मंत्री पहले ही कह चुकी हैं कि कोरोना के खिलाफ जंग के लिए कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी माना जाएगा। इस बीच उद्योग जगत और सेलिब्रिटियों से दान के लिए पीएम अपील कर सकते हैं। दुनिया के देशों के इतर भारत में उद्योगपति और सेलिब्रिटी मदद के लिए आगे नहीं आए हैं। अब तक वेदांता के अनिल अग्रवाल ने 100 करोड़, फिल्म निर्माता मनीष कुंद्रा ने 3 करोड़ और आनंद महिंदा ने वेंटिलेटर बनाने में मदद की घोषणा की है। सरकार चाहती है कि यह दायरा बढ़े। इसके लिए खुद पीएम मोदी मदद की अपील कर सकते हैं।