Loading...
अभी-अभी:

मुंबई: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने पद से दिया इस्तीफा

image

Nov 26, 2019

महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण से 24 घंटे पूर्व महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की है। इससे पहले अजित पवार ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार और डिप्टी सीएम अजित पवार की मुलाकात हुई है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस दौरान शरद पवार ने अपने भतीजे अजित से कहा कि माफ कर दिया अब वापस आ जाओ। इतना ही नहीं शरद पवार ने अजित पवार पर सख्त होते हुए यह भी कहा कि इस्तीफा दो या कल विधानसभा से बाहर रहो।

बहुमत परीक्षण का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा

आपको बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के सियासी संग्राम पर बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को कल यानि बुधवार शाम पांच बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। वहीं अदालत ने यह भी कहा है कि बहुमत परीक्षण का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद से राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है, सभी पार्टियां अपने अपने विधायकों के साथ बैठकें कर रहे हैं और कल के बहुमत परीक्षण पर चर्चा कर रहे हैं।