Loading...
अभी-अभी:

हमने रहने और खाने की व्यवस्था कर दी है, जहां हैं, वहीं रहें –सीएम केजरीवाल

image

Mar 29, 2020

नई दिल्लीः भारत में लॉकडाउन का आज चौथा दिन है, लेकिन कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ​नहीं ले रहा है। साथ ही, तमाम प्रयासों के बाद भी आज भी मजदूरों का पलायन जारी है। हालांकि पुलिस लोगों को इससे रोक रही है। वायरस को लेकर केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि आप जहां हैं, वहीं रहें वरना महामारी फैल जाएगी। सिर्फ यही नहीं उन्होंने बताया कि सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। 1000 दुकानों में समय से पहले राशन पहुंच चुका है। 71 लाख लोगों तक राशन पहुंचेगा। हमने रहने और खाने की व्यवस्था कर दी है। हमने दिल्ली में रहने, खाने-पीने सबका इंतजाम किया है। कृपया अपने घर पर ही रहें।

शहर में संक्रमितों कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई

वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे के भीतर एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। यह मरीज हाल ही में फिलीपींस से लौटा है। दिल्ली एयरपोर्ट से युवक को झज्जर स्थित एम्स के कैंसर संस्थान स्थित क्वारंटीन वार्ड में रखा गया था। जहां सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मरीज का उपचार शुरू कर दिया है। आपकी जानकारी के ​लिए बता दे कि नोएडा में पांच और कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही शहर में संक्रमितों कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलायन कर रहे लोगों से अपील की है कि यूपी और दिल्ली दोनों सरकारों ने बसों का इंतजाम तो कर दिया है, लेकिन मेरी अभी भी सभी से अपील है कि वे जहां है, वहीं रहें। अपने गांव ना जाएं, नहीं तो लॉकडाउन का मकसद ही खत्म हो जाएगा।