Loading...
अभी-अभी:

एयरसेल मैक्सिस मामले में चिदंबरम को मिली जमानत...

image

Sep 5, 2019

एयरसेल मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को अग्रिम जमानत दे दी गई है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने गुरुवार को कहा है कि गिरफ्तारी की स्थिति में चिदंबरम और कार्ति को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर तुरंत रिहा कर दिया जाए। हालांकि, अदालत ने चिदंबरम और कार्ति को गवाहों व सबूतों के साथ छेड़छाड़ न करने और जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा है।

चिदंबरम को INX मीडिया मामले में राहत नहीं..
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को INX मीडिया मामले में राहत देने से साफ़ इंकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ़्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई थी, किन्तु अदालत ने आज ही उनकी अर्जी ठुकरा दी थी। न्यायमूर्ति भानुमति और न्यायमूर्ति बोपन्ना की खंडपीठ ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका ठुकरा दी थी।

एयरसेल मैक्सिस मामले में चिदंबरम को मिली जमानत
इससे पहले शीर्ष अदालत में ईडी की तरफ सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि यदि चिदंबरम को अग्रिम जमानत दी जाती है तो उसके विनाशकारी परिणाम होंगे। उन्होंने कहा था कि ऐसा इसलिए क्योंकि इसका सीधा प्रभाव विजय माल्या, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, शारदा चिटफंड, टेरर फंडिंग जैसे केसों पर पड़ेगा। हालांकि, अब चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को सीबीआई अदालत द्वारा एयरसेल मैक्सिस मामले में जमानत दे दी गई है।

पी. चिदंबरम से जुड़ी और महत्वपूर्ण खबरें जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

https://www.swarajdigital.in/desh-videsh/P-Chidambaram