Loading...
अभी-अभी:

खुदकुशी करने वाले किसान के घर पहुंची कांग्रेस

image

Jun 1, 2018

बरेली के नजदीक ग्राम नयागांव में 28 मई को कर्ज से परेशान होकर किसान दिलीप धाकड़ उम्र 45 वर्ष ने आत्महत्या कर ली, मृतक के परिजनों को सांत्वना देने नगर के कांग्रेसी नेता पहुंचे और परिवार को आश्वासन दिया कि वह शासन से मांग करेंगे कि मृतक का कर्ज माफ हो और 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता परिवार को मिले।

मृतक की पुत्री राजकुमारी धाकड़ का कहना है कि पिताजी को कर्ज देना था सूदखोर परेशान करते थे हम शासन से चाहते हैं कि हमारा पूरा कर्ज माफ हो पिताजी के अलावा हमारा कोई नहीं था।राजेन्द्र धाकड़ मृतक के पुत्र का कहना है कि कर्ज के कारण पिताजी ने आत्महत्या की है बैंक का केसीसी का और ट्रैक्टर का कर्ज देना था हमें कांग्रेसियों से उम्मीद है यह हमारी मदद करेंगे।

राजीव पालीवाल वरिष्ठ नेता कांग्रेस ने बयान देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में किसान की दुर्दशा है दिलीप सिंह 5 एकड़ का किसान था जिसने अपनी उपज  बैची थी उपज का पैसा बैंक ने के.सी.सी. का काट लिया मात्र उसको 20 हजार रुपए मिला और उसको  लड़की की शादी करनी थी वह 20 हजार रुपए में जीविका चलाए कि बैंक का कर्ज दें या बेटी की शादी करें इन कारणों से उसने आत्महत्या कर ली कांग्रेस प्रयास करेगी कि मृतक के परिवार को शासन द्वारा 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मिले और उसकी बेटी को शासकीय नौकरी मिले।

सौवरण सिंह पटेल नयागांव सरपंच ने कहा है कि सूदखोर आते थे घर पर डंडे चमकाते थे मृतक दिलीप सिंह बहुत प्रताड़ित था और मानसिक तनाव से जूझ रहा था  इन हालातों के चलते  आत्महत्या करना पड़ी।