Loading...
अभी-अभी:

अब पांच साल पद पर रहेंगे एचडी कुमारस्वामी : कांग्रेस

image

Jun 1, 2018

मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस-जेडी (एस) के बीच खींचतान अब सुलझती नजर आ रही है कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में दोनों दलों में विभागों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। शुक्रवार को दोनों दल इस बारे में औपचारिक घोषणा करने वाले हैं साथ ही कांग्रेस कुमारस्वामी को बतौर मुख्यमंत्री पांच तक समर्थन देने पर राजी हो गई है।

दोनों पार्टियां मिलकर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, सारे अटकलों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलोत ने टीओआई को बताया कि हमारा फोकस केवल विभागों के बंटवारे पर नहीं है गठबंधन को मजबूत बनाने और दोनों दलों में बेहतर तालमेल के लिए एक को-ऑर्डिनेशन कमिटी के साथ ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने जा रहे हैं।

अहम मंत्रालयों को लेकर कांग्रेस और जेडी(एस) के बीच बात बन गई है वित्त मंत्रालय जेडी(एस) के पास रहेगा, वहीं गृह मंत्रालय कांग्रेस के मंत्री संभालेंगे जेडी(एस) के महासचिव ने दानिश अली ने बताया, सभी मसलों को सुलझाकर गठबंधन सरकार को पांच साल तक कांग्रेस समर्थन देने के लिए राजी है और यह फैसला लिखित रूप में ऐलान किया जाएगा। हम चाहते हैं हर चीज लिखित हो, जिससे सरकार चलाने में मदद मिले, दोनों दलों के बीच यह सहमति बन गई है कि एचडी कुमारस्वामी ही पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे।