Loading...
अभी-अभी:

मैं उठ-बैठ नहीं सकता...: मौत से पहले मुख्तार अंसारी ने बेटे को किया था फोन, वायरल हुआ आखिरी ऑडियो

image

Mar 30, 2024

Mukhtar Ansari News:जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई। उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. फिलहाल बांदा मेडिकल कॉलेज में उनका पोस्टमॉर्टम चल रहा है. इसके बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया जाएगा. लेकिन इस बीच मुख्तार और उनके छोटे बेटे उमर अंसारी के बीच आखिरी बातचीत का ऑडियो सामने आया है.

मौत से पहले मुख्तार अंसारी ने अपने बेटे को किया था फोन

'मैं खड़ा नहीं हो सकता, मुझमें अब साहस नहीं है। मैं बोल भी नहीं सकता. ऐसा लगता है कि मैं अधिक समय तक जीवित नहीं रह सकता। मेरी आत्मा भी रहेगी और मेरा शरीर भी रहेगा. मैं सिर्फ एक बार ही नमाज पढ़ सकता हूं. बहुत बेहोशी महसूस हो रही है. मैंने 18 मार्च से उपवास नहीं किया है.' ये शब्द मुख्तार अंसारी के हैं, जो उनकी मौत से पहले का आखिरी ऑडियो बताया जा रहा है। जेल में बंद माफिया की उसके बेटे उमर अंसारी से फोन पर बातचीत वायरल हो रही है.

सूत्रों के मुताबिक मुख्तार का यह वायरल वीडियो उनकी मौत से 1-2 दिन पहले का बताया जा रहा है. जिसमें मुख्तार अपनी खराब हालत के बारे में बता रहे हैं. बेटा उमर कह रहा है 'पापा हिम्मत रखो. आपसे अधिक साहस किसमें है? कुछ भी करके रोज बात करो. रमज़ान पवित्र महीना है. इंशाअल्लाह हम लोग जल्द ही हज करेंगे।' हम जल्द ही आपके लिए खजूर और ज़मज़म लाएंगे।'

वायरल ऑडियो में जहर का जिक्र नहीं!

वायरल वीडियो में उमर कहते सुनाई दे रहे हैं, हम जल्द मिलेंगे. अगर हमें ऑर्डर मिलेगा तो हम तुरंत आएंगे.' हालांकि, पूरी बातचीत में कहीं भी जहर देने का जिक्र नहीं हुआ, जैसा कि अंसारी का परिवार दावा कर रहा है. उनका आरोप है कि जेल के अंदर मुख्तार को धीमा जहर देकर मारा गया है00

 

Report By:
Author
ASHI SHARMA