Jan 9, 2019
राजस्थान के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मने जाने वाले गुलाबचंद कटारिया ने समुदाय विशेष को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर लव जेहाद नहीं रोका गया तो हर शहर पाकिस्तान बन जाएगा। कटारिया के इस बयान के बाद एक बार फिर से सियासत गरमा गई है।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक, कटारिया ने ये बातें हाल ही में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। बताया जा रहा है कि यह बयां उन्होंने विवार को राजस्थान के वल्लभनगर में दिया। जो कि फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कटारिया ने समुदाय बिशेष को समझते हुए कहा कि अगर यही गति चलती रही तो पहले तो पाकिस्तान बना और अब भारत में हर जगह पाकिस्तान बन जाएगा। अगर मोहल्ला बन गया तो कभी जयपुर जाओ तो देख आना, तुम्हारे मंदिर में भगवान रो रहे है। मंदिर में पूजा नहीं होती। भगवान की सेवा नहीं होती आगे उन्होंने बताया ऐसा इसलिए है क्योंकि जहां कभी हड्डी फेंका जाता है तो कभी मांस का टुकड़ा। भाजपा नेता ने कहा कि तुम्हारी बेटियां सब पंक्चर वालों के साथ भाग रही हैं। ये तमाशा क्या है समझ जाओ। साथ ही उन्होंने कहा कि अब तुम ताकतवर हो जाओ और अपनी पूरे ताकत दिखाओ। गौर करने वाली बात यह है कि कटारिया का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब लोकसभा चुनाव में कुछ महीनों का ही समय शेष रह गया है।