Jan 9, 2019
धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को डॉक्टरों के समय पर नहीं पहुंचने के कारण काफी परेशानी होती थी लेकिन अब डॉक्टरों की निगरानी के लिए माधव डिस्पेंसरी में डॉक्टरों के कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे डॉक्टर्स के आने एवं जाने के समय की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। दरअसल माधव डिस्पेंसरी में सीनियर डॉक्टरों के देरी से पहुंचने की शिकायतें लगातार मिल रही थी इसलिए संभागायुक्त बीएम शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि कैजुअल्टी में अक्सर डॉक्टरों के मौजूद नहीं होने की शिकायतें मिलती हैं इसमें सुधार किया जाए।
साफ सफाई पर भी रखी जाएगी नजर
अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को कैजुअल्टी में डॉक्टर मिलना चाहिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके बाद जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन ने माधव डिस्पेंसरी में ओपीडी के लिए बने डॉक्टरों के कमरों में सीसीटीवी लगाने का खाका तैयार कर रही है साथ ही सीसीटीवी के जरिए साफ सफाई पर भी नजर रखी जाएगी।
सीसीटीवी के द्वारा की जाएगी मॉनिटरिंग
सीसीटीवी लगाने की रूपरेखा तैयार होने के बाद जब से पूर्ण कर लिया जाएगा तो इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सहायक अधीक्षक की होगी इसलिए उनका कक्ष भी माधव डिस्पेंसरी में ही बनाने की योजना है क्योंकि इसी कक्ष में सीसीटीवी का मॉनिटर भी होगा इसकी प्रतिमाह की रिपोर्ट संभागायुक्त के पास पहुंचाई जाएगी और यह साफ हो जाएगा कौन-कौन से सीनियर डॉक्टर अपने काम में लापरवाही बरत रहे हैं।