Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बड़ा हादसा, पंडाल गिरने से 8 लोग घायल

image

Feb 17, 2024

Pandal collapse in Delhi's Jawaharlal Nehru Stadium: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आज बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक पंडाल गिरने की खबर है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का बेड़ा भी मौके पर पहुंच गया. यह पंडाल स्टेडियम के गेट नंबर 2 के एंट्री प्वाइंट पर बनाया गया था. हादसे में अब तक कुल 8 लोग घायल हुए हैं.

स्टेडियम में होना था कार्यक्रम का आयोजन

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेडियम के अंदर एक कार्यक्रम का आयोजन होना था. इसके लिए गेट नंबर दो पर बड़ा पंडाल बनाया गया था. आज रात करीब 11 बजे पूरा पंडाल अचानक ढह गया और उसके नीचे मौजूद लोग दब गये. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

घटना में करीब 8 लोग घायल हुए हैं और सभी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घटना स्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है. अन्य लोगों को भी पंडाल से बाहर निकाला जा रहा है. 20 से ज्यादा एंबुलेंस घटनास्थल पर हैं और मलबा हटाया जा रहा है. इस घटना को लेकर स्टेडियम के गार्ड ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि 'घटना के वक्त ज्यादातर कर्मचारी नाश्ता करने गए थे, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी.'