Loading...
अभी-अभी:

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी को मैदान में गुजारनी पड़ेगी रात!

image

Feb 17, 2024

RAHUL GANDHI BHARAT JODO NYAY YATRA: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तरप्रदेश पहुंच चुकी है. यात्रा ने बिहार की सीमा से सटे चंदौली से उत्तरप्रदेश में प्रवेश किया. राहुल गांधी की यह यात्रा चंदौली से शुरू होकर अगले दिन भदोही पहुंचेगी. लेकिन, यहां राहुल के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, जिसके चलते राहुल गांधी को रात मैदान गुजारनी पड़ी.

वास्तव में हुआ  था?

कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश सरकार से यात्रा के दौरान ज्ञानपुर के Vibhuti Narayan Inter College में रात रुकने की अनुमति मांगी थी. हालांकि,  उत्तरप्रदेश प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. इसलिए राहुल गांधी को रात भदोही के मुंशी लाटपुर गांव के खेत में गुजारनी पड़ी

पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण नहीं दी गई अनुमति

वहीं इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि Vibhuti Narayan Inter College में पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होगी. जिसको ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने कॉलेज परिसरों में निवेश न करने का निर्णय लिया है।

खुले मैदान में रहे राहुल गांधी

कांग्रेस ने ऐसा दावा किया है कि, पूरी न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी किसी भी होटल या कमरे में नहीं रुके. वह खुले मैदानों में लोगों के बीच रहे।. बता दें कि राहुल गांधी भदोही और मीरजापुर में जनसभाएं करेंगे और वहां से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे.