Loading...
अभी-अभी:

नई दिल्ली : पेट्रोल की कीमतों में उपभोक्ताओं को मिल सकती है राहत

image

May 26, 2018

पेट्रोल की कीमतें पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ी है, लेकिन आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को कुछ राहत की उम्मीद है क्योंकि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.47 रुपये प्रति लीटर से बढक़र 77.87 रुपये प्रति लीटर हो गई। इसी प्रकार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई के अलावा अन्य प्रमुख शहरों में भी पेट्रोल की कीमतें बढ़ीं है, मुम्बई में गुरूवार को अधिकतम पेट्रोल की कीमत 85.65 रूपये पंहुच चुकी है। 

सभी शहरों ने अधिकतम कीमतों का लगभग रिकॉर्ड बना लिया है। पेट्रोल के साथ-साथ सभी शहरों में डीजल की कीमतों में भी रिकार्ड स्तर की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन अब उपभोक्ताओं को कुछ राहत की उम्मीद रहेगी क्योंकि वेश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें शुक्रवार को 80 डॉलर प्रति बैरल से 78 डॉलर पर आ गई है। जल्दी ही पेट्रोल व डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।