Loading...
अभी-अभी:

पाकिस्तान जैसा पड़ोसी किसी को न मिले - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

image

Aug 9, 2019

कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट देखने को मिल रहा है। उसने इस फैसले के मद्देनजर बुधवार को भारत से व्यापारिक और राजनायिक संबंध तोड़ लिया। उसने कहा कि वो इस मामले को यूएन में उठाएगा। इसे लेकर वहां लगातार बयान बाजी भी जारी है। इसी बीच राजनाथ सिंह ने यह बयान दिया है। अपने बयान में आगे उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी आशंका तो हमें हमारे पड़ोसी के बारे में रहती है। समस्या ये है कि आप दोस्त बदल सकते हैं मगर पड़ोसी का चुनाव आपके हाथ में नहीं होता है। और जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा, परमात्मा करें की ऐसा पड़ोसी किसी को न मिले।

पाकिस्तान ने भारत के साथ सारे सांस्कृतिक संबंध खत्म करने का किया ऐलान

दोनों देशों के बीच जारी तनाव पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान करें पाकिस्तान जैसा पड़ोसी किसी को न मिले। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि आप दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं। उधर बौखलाया पाकिस्तान मदद की गुहार लेकर दूसरे देशों की शरण में पहुंच रहा है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के साथ सारे सांस्कृतिक संबंध खत्म करने का ऐलान किया है। इससे पहले समझौता एक्सप्रेस और एयरस्पेस को बंद करने, द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने की घोषणा कर चुका है।