Loading...

कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार से की वित्तीय पैकेज की मांग

image

Mar 24, 2020

लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस सहित कुछ दलों के सदस्यों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर गरीबों एवं असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत देने के लिये सरकार से वित्तीय पैकेज की घोषणा करने की मांग की। निचले सदन में वित्त विधेयक 2020 के पारित होने के दौरान सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘सारे विधेयक पास करा लें लेकिन कोरोना वायरस के चलते वित्तीय पैकेज का ऐलान करें।’’

उन्होंने कहा कि पूरा देश इसका इंतजार कर रहा है। कोरोना के कारण पूरा देश त्राहि त्रााहि कर रहा है और ऐसी अभूतपूर्व स्थिति में देश के लोग अपेक्षा कर रहे हैं कि उन्हें वित्तीय सहयोग मिले। चौधरी ने कहा कि वित्त विधेयक पारित होने से पहले सरकार सदन में वित्तीय पैकेज का ऐलान करे। द्रमुक के टी आर बालू ने कहा कि वित्त मंत्री को आगे आना चाहिए तथा गरीबों एवं असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत प्रदान करने के लिये वित्तीय पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।