Loading...
अभी-अभी:

सोशल मीडिया पर 53 हजार लोगों ने की विदेश मंत्री सुषमा की खिंचाई

image

Jul 3, 2018

लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिस में हुए कारनामे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आड़े हाथों लिया तो सुषमा ने एक पोल करवाया की क्या इस तरह से ट्रोलिंग सही है। सुषमा की उम्मीद के उलट 53 हजार लोगों ने सुषमा की खिंचाई का समर्थन किया और ट्रोलिंग को सही ठहराया। कॉंग्रेस के कई नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह सुषमा के बचाव में आये पर आरएसएस नेता राजीव तुली सुषमा के खिलाफ हो गए है।

तुली ने ट्वीट किया, सरकारें आएंगी-जाएंगी, मंत्री सुषमा स्वराज जी आएंगी और जाएंगी, लेकिन नीतियों और प्रक्रियाओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। राजीव तुली पुरे मामले के दौरान आरोपी पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा के पक्ष में रहे है तुली ने तब कहा था कि उन्हें भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलना चाहिए।

दरअसल सुषमा के खिलाफ ट्रोलिंग के मामले में शनिवार को सुषमा के पति ने एक टि्वटर यूजर के एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया था, जिसमें उनसे कहा गया था कि वह उनकी (सुषमा) पिटाई करें और उन्हें मुस्लिम तुष्टीकरण न करने की बात सिखाएं, सुषमा स्वराज के खिलाफ ट्विटर और फेसबुक पर यूजर्स ने #isupportvikasmishra नाम से मुहिम भी चलाई थी।