Loading...
अभी-अभी:

रांची: प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, हरियाणा, झारखंड, उत्तर प्रदेश क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर

image

Oct 3, 2019

2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में हरियाणा ने प्रथम स्थान, झारखंड को दूसरा स्थान और उत्तर प्रदेश को इस फेहरिस्त में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। झारखंड के सीएम रघुवर दास ने इस उपलब्धि पर किसानों को बधाई दी है। रघुबर दास ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'झारखंड को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में देशभर में दूसरा स्थान मिला है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी किसान भाई बहनों को हार्दिक बधाई। झारखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 35 लाख किसानों के खाते में 3 हज़ार करोड़ रुपये जा रहे हैं।' इसके लिए टॉप 10 में बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश का नाम भी शामिल है।

आजादी के बाद पहली बार किसानों के लिए मासिक पेंशन योजना आरंभ की गई

देश के किसानों के जीवन में सामाजिक सुरक्षा कवच मुहैया कराने के लिए 'प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना' शुरु की गई थी। आजादी के बाद पहली बार किसानों के लिए मासिक पेंशन योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये मासिक पेंशन के तौर पर किसानों को प्रदान किए जाएंगे। इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष की आयु के किसानों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। इसके बाद किसानों को 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद 3 हजार रुपये मासिक पेंशन सरकार के माध्यम से मिलेगी। आपको बता दें कि कुछ ही महीनों में हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इस योजना को किसानों को साधने के लिए एक चुनावी दांव के रूप में भी देखा जा रहा है।